महिला उद्यमियों की कुछ समस्याएं क्या हैं ?

महिला उद्यमियों द्वारा अनुभव की जाने वाली कुछ समस्याएं निम्नलिखित हैं :

  1. महिला उद्यमियों को विशेषकर अपने उत्पादों के विपणन करने में निरंतर बाधाएं उठानी पड़ती है क्योंकि विपणन क्षेत्र में पुरूषों का बाहुल्य है जिसके कारण महिलाएं पर्याप्त अनुभव होने पर भी विशेष स्थान नहीं प्राप्त कर सकती।
  2. महिला उद्यमी को बड़े जोखिम-वहन करने की क्षमता अत्यंत कम होती है क्योंकि वे सुरक्षित जीवन-यापन करने की आदि होती है।
  3. पुरुषों की तरह महिलाएं एक स्थान से दूसरे स्थान तक उतनी आसानी से यात्रा नहीं कर सकती। उन्हें विपणन के संबंध में देर रात बाहर रहने, दूरस्थ स्थानों में जाना अति मुश्किल प्रतीत होता है।
  4. महिला उद्यमी के विकास एवं विस्तार में उच्च उत्पादन लागत भी बाधक होती है।