समायोजन (Adjustment) क्या है ?

Trial Balance से बाहर दिये गए सूचनाओं को समायोजन (Adjustment) कहा जाता हैं।

दूसरे शब्दों में, हम ऐसे भी कह सकते हैं कि बाहर में अवस्थित वह सुचना जिसे Final Account में शामिल किया जाता है उसे समायोजन (Adjustment) कहा जाता है। Adjustment का लेखा दो जगह होता है ।

समायोजना का उदाहरण :

व्यापारी 31 दिसंबर को अंतिम खाते तैयार करता है। एक कर्मचारी का दिसंबर माह का वेतन 1,500 रु. 5 जनवरी को चुकाया गया। अतः 31 दिसंबर को समाप्त होने वाले

वर्ष के लाभ-हानि खाते में इस व्यय को दिखाना होगा क्योंकि यह अदत्त व्यय उसी उसी अवधि से संबंधित है, न कि अगले वर्ष से।

समायोजना की विशेषताएँ :

  • सभी समायोजनाएँ दो खातों को प्रभावित करती है।
  • समायोजन तलपट के बाहर दिये होते हैं।
  • समायोजन प्रविष्टियाँ रोकड़ खाते को प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित नहीं करती हैं।
  • यदि समायोजन तल का कोई मद तलपट में दिया हो तो इसे सिर्फ स्थिति-विवरण में दिखाया जायेगा। क्रेडिट शेष को दायित्व भाग में और डेबिट शेष को सम्पत्ति भाग में।