Good Will क्या है ?

What Is Good Will In Hindi - Goodwill Meaning in Hindi - Goodwill Meaning Kya Hai ?

अतिरिक्त लाभ अर्जित करने को Good Will कहा जाता है।

दूसरे शब्दों में हम यू भी कह सकते है कि वह युक्ति जिसके द्वारा व्यवसायी अधिक लाभ अर्जित करने में सफल होता है उसे Good Will (ख्याति )कहा जाता है। Goodwill जिसे हम ख्याति भी कहते है,उसका मतलब होता है प्रतिष्ठा ,किसी भी व्यापार में अपनी अच्छी services और products को बेचकर बनाई हुई प्रतिष्ठा,नाम ,respect इत्यादि कह सके है ,अपनी अच्छी services देकर बनाया हुआ नाम जो आपकी sales बढ़ाता हो goodwill कहलाता है

Goodwill का मतलब है, किसी भी व्यापार में अपनी अच्छी Service और अच्छी Products को बेचकर कमाया हुआ नाम। जिस नाम और ईज़्ज़त की वजह से वह व्यापारी अन्य व्यापारियों से ज्यादा सामान बेचता है। और ज्यादा सामान बेचने से वह ज्यादा पैसा कमाता है।

Example Of Good Will - Goodwill का उदाहरण

उदाहरण के तौर पर Company A जो की कुछ महीनो पहले ही शुरू हुई है, उसने बाजार में अपना Toothpaste लाया। क्या सिर्फ कुछ दिनों में ही उसके Toothpaste बाजार में पहले से बिक रहे Colgate के Toothpaste से ज्यादा बिकने लगेंगे ? नहीं ना ? तो इसका कारण क्या है ? इसका कारण है, की बाजार में नई आने से अभी इस कंपनी को या उसके Toothpaste को कोई जानता नहीं है। जबकि Colgate भारत में पहली बार 1957 में शुरू हुई थी।

इस से पहले हम Assets और Liabilities तथा उसके प्रकार के बारे में जान चुके है। आज हम एक और Asset के बारे में जानेंगे जो है, Goodwill. हम जानेंगे की Goodwill क्या है और इसी Entry किस जगह पर की जाती है ? तो आइए जानते है, Goodwill Meaning in Hindi क्या है ? Goodwill का मतलब है, किसी भी व्यापार में अपनी अच्छी Service और अच्छी Products को बेचकर कमाया हुआ नाम। जिस नाम और ईज़्ज़त की वजह से वह व्यापारी अन्य व्यापारियों से ज्यादा सामान बेचता है। और ज्यादा सामान बेचने से वह ज्यादा पैसा कमाता है। उदाहरण के तौर पर Company A जो की कुछ महीनो पहले ही शुरू हुई है, उसने बाजार में अपना Toothpaste लाया। क्या सिर्फ कुछ दिनों में ही उसके Toothpaste बाजार में पहले से बिक रहे Colgate के Toothpaste से ज्यादा बिकने लगेंगे ? नहीं ना ? तो इसका कारण क्या है ? इसका कारण है, की बाजार में नई आने से अभी इस कंपनी को या उसके Toothpaste को कोई जानता नहीं है। जबकि Colgate भारत में पहली बार 1957 में शुरू हुई थी। उसने इतने सालो में अपनी Products से अपना ऐसा नाम बना लीया है की बहुत से लोग Toothpaste को Toothpaste नहीं बल्कि Colgate के नाम से जानते है। जैसे जब वो नया Toothpaste खरीदने जाएंगे तब दुकानदार से कहेंगे एक नया Colgate देना भाई। इन चीज़ो की वजह से ही नई Company A का Toothpaste Colgate के Toothpaste से बहुत कम ही बिकेगा।

जिस से Company A की तुलना में Colgate को ज्यादा मुनाफा होगा। इन्ही चीज़ो से बने Colgate के नाम को Goodwill कहते है। इस Goodwill की वजह से Colgate के toothpaste की बिक्री बड़ी। और इस वजह से इस Goodwill को Colgate की Asset कहेंगे। लेकिन इसे देख या छु नहीं सकते इसे लिए इसको Intangible Asset कहेंगे। इस तरह Goodwill एक Intangible Asset है, जिसकी वजह से कंपनी अपने प्रतिस्पर्धिओ से ज्यादा Products बेच सकती है।

एक निवेशक के नजरिए से हमें यह जरूर जानना चाहिए की किसी भी कंपनी की Goodwill की किमत कैसे पता करे ? तो इसका जवाब है, उसकी Balance Sheet में से। Goodwill एक Intangible Asset होने की वजह से इसकी किमत हम कंपनी की Balance Sheet में Non - Current Assets में से देख सकते है। लेकिन यह भी जान ले की आपको Goodwill ज्यादातर उन्ही कंपनीओ की Balance Sheet में से मिलेगी जो बहुत सालो से चल रही है। क्युकी Colgate के उदाहरण से हमने जाना की Goodwill एक दिन या कुछ महीनो में नहीं बनती है। इसको बनने में सालो लग सकते है। और वह भी अगर कंपनी अच्छी Products और Service दे तो ही।

व्यापार में Goodwill बनाना क्यु जरुरी है ?

Colgate के उदाहरण से हमने देखा की Goodwill Company की Products को बाकी Products से ज्यादा बिकने में मदद करती है। इस लिए किसी भी व्यापार में Goodwill बनाना बहुत ही आवश्यक है।