खाता बही के साथ रोकड़ बही का क्या समानताएँ है ?

खाता बही के साथ रोकड़ बही के बीच निम्नलिखित समानताएँ है :

  • रोकड़ बही का प्रारूप खाता बही की तरह होता है। इसके दो पक्ष होते हैं - डेबिट पक्ष और क्रेडिट पक्ष।
  • खाता-बही की ही तरह रोकड़ बही में लेन-देनों के अभिलेखन हेतु टी एवं बी का प्रयोग किया जाता है।
  • रोकड़ बही का शेष ठीक उसी तरह निकाला जाता है जिस प्रकार किसी खाता-बही के खाते का।