ह्रास (Depreciation) की विशेषताएँ क्या है ?

ह्रास (Depreciation) की प्रमुख विशेषताएँ निम्नलिखित है :

  • ह्रास की व्यवस्था स्थायी सम्पत्तियों के लिए की जाती है।
  • ह्रास का आशय किसी स्थायी सम्पत्ति के पुस्तकीय मूल्य में कमी से होता है।
  • ह्रास के रूप में सम्पत्ति के मूल्य में निरंतर कमी होती रहती है।
  • सम्पत्ति के मूल्य में कमी धीरे-धीरे नियमित व स्थायी रूप से होती है।
  • ह्रास अनेक कारणों से हो सकता है, जैसे - घिसावट और क्षय, समय का व्यतीत होना, सम्पत्ति का अप्रचलन दुर्घटना आदि।
  • ह्रास एक आगम हानि है जिसे लाभ-हानि खाते में प्रभावित किया जाता है।
  • ह्रास सम्पत्तियों की लागत के वितरण की एक प्रक्रिया है, मूल्यांकन की नहीं।
  • ह्रास गैर-नकद संचालन व्यय है।