व्यावसायिक वातावरण क्या है ?

व्यापारिक वातावरण ((Business Environment )) सभी बाहरी और आंतरिक कारकों का कुल योग है जो व्यापार को प्रभावित करते हैं। आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि बाहरी कारक और आंतरिक कारक एक दूसरे को प्रभावित कर सकते हैं और एक व्यवसाय को प्रभावित करने के लिए मिलकर काम कर सकते हैं।

व्यावसायिक वातावरण से आशय उन समस्त बाहरी आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक एवं प्राकृतिक शक्तियों से है जो की व्यवसाय एवं उसके प्रचालन को प्रभावित करती है।

ये सभी शक्तियाँ व्यवसाय के नियंत्रण से प्रे होती है, मतलब व्यवसाय का इन सब पर कोई निंयत्रण नहीं रहता है किन्तु ये व्यवसाय को प्रभावित करते हैं।

इस तरह व्यावसायिक वातावरण विभिन्न घटकों के संयोग से बना है जिस पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं है और अधिक-अधिक से हम उनका अध्ययन कर अपने आप को समायोजित कर सकते हैं।

व्यावसायिक वातावरण (Business Environment ) विभिन्न सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक एवं वैधानिक एवं दशाओं का योग है जीके अंतगर्त व्यवसाय को कार्य करना होता है।

प्रमुख विद्वान के द्वारा व्यावसायिक वातावरण (Business Environment ) दी गई परिभाषा :

रॉबिन्स के अनुसार : व्यावसायिक वातावरण उन संस्थाओं तथा शक्तियों से बना होता है जो किसी संगठन के कार्य निष्पादन को प्रभावित करती है किन्तु उस संगठन का उन पर बहुत कम नियंत्रण होता है।

रेनकी के अनुसार : व्यावसायिक वातावरण में उन सभी बाहरी घटकों को सम्मिलित किया जाता है जिससे व्यवसाय प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से प्रभावित होते हैं।