वैज्ञानिक प्रबंध की विशेषताएं अथवा लक्षण क्या है ?

वैज्ञानिक प्रबंध की प्रमुख विशेषताएं निम्नलिखित हैं :

  1. वैज्ञानिक विश्लेषण (Scientific Analysis) :- किसी भी योजना को कार्यान्वित करने से पूर्व कुशल प्रबंधक उसके विभिन्न अंगों का वैज्ञानिक विश्लेषण एवं प्रयोग करके देख लेते हैं कि उसकी उपयोगिता तथा उपयुक्तता किस सीमा तक पर्याप्त होगी।

  2. नियमों का समूह (Set Of Rules) :- वैज्ञानिक प्रबंध को लागू करने के लिए नियमों के समूह का निर्माण किया जाता है जिन्हें कठोरता से लागू किया जाता है।

  3. निश्चित योजना (A Definite Plan) :- वैज्ञानिक प्रबन्ध का सबसे मुख्य लक्षण यह है कि प्रत्येक कार्य को आरम्भ करने से पूर्व निश्चित योजना तैयार की जाती है सारा कार्य उसी योजना के अनुसार ही सम्पन्न होता है।

  4. कार्यक्षमता में वृद्धि (Increase In Efficiency ) :- वैज्ञानिक प्रबंध की प्रत्येक योजना में श्रमिकों की कार्यक्षमता का सबसे अधिक ध्यान रखा जाता है।

  5. मानसिक क्रांति (Mental Revolution) :- वैज्ञानिक प्रबंध मानसिक क्रांति पर बल देता है अर्थात श्रमिकों तथा प्रबंधकों दोनों को विचारधाराओं में आमूल-चूल परिवर्तन लाने पर बल देता है।

  6. परम्परागत प्रबंध का विरोधी (Discards Traditional Management) :- वैज्ञानिक प्रबंध परम्परागत प्रबंध का कटु विरोधी है। उसके स्थान पर नई पद्धतियों को लागु करने पर बल देता है।

  7. मितव्ययिता (Economy) :- वैज्ञानिक प्रबंध की आधारशिला ही मितव्ययिता है। इसको लागू करने के लिए उत्पादन के समस्त अनावश्यक तत्वों का विनाश किया जाता है और यह प्रयत्न किया जाता है कि न्यूनतम व्यय पर अधिक से अधिक उत्पादन हो।