वह कीमत ( प्राइस ), जिस पर कंपनी के शेयर प्राथमिक बाजार ( प्राइमरी मार्केट ) में जारी किए जाते हैं, वह शेयर की “इश्यू प्राइस! कहलाती है। शेयर के सूचीबद्ध होने के बाद जिस कीमत पर शेयर का लेन-देन (ट्रेडिंग ) होता है, वह उस शेयर की 'मार्केट प्राइस' (बाजार कीमत) कहलाती है। यह मार्केट प्राइस इश्यू प्राइस से ज्यादा या कम, . कुछ भी हो सकती है।
दूसरे शब्दों में हम कह सकते है कि इश्यू प्राइस (Issue Price) शेयरों का वह मूल्य है जिस पर उन्हें बिक्री के लिए पेश किया जाता है जब वे पहली बार जनता के लिए उपलब्ध हो जाते हैं।