बुक वैल्यू क्या है ?
किसी कंपनी की कोई संपत्ति (जैसे मशीन) की कीमत जो बैलेंस शीट पर दर्ज
होती है, वह उसकी “बुक वैल्यू' कहलाती है। चूँकि संपत्ति का निरंतर अवमूल्यन होता
है, अत: बुक वैल्यू प्रतिवर्ष कम होती रहती है। यदि शेयर होल्डर्स के फंड को शेयरों की
संख्या से विभाजित किया जाए तो प्रति शेयर बुक वैल्यू प्राप्त होती है।