अनुग्रह दिवस क्या है ?

अवधि विपत्र में बिल के स्वीकारकर्ता को विपत्र के भुगतान के लिए तीन दिन का अतिरिक्त समय दिया जाता है जिसे अनुग्रह दिवस या रियायती दिन कहा जाता है। विपत्र के नाममात्र देय तिथि में तीन दिन जोड़ने के बाद जो तिथि होती है, उसे परिपक्वता तिथि कहते हैं।