विनिमय विपत्र से सम्बन्धित कुछ आवश्यक तत्वें ।

  • Drawer (लेखक ) : जो व्यक्ति विपत्र तैयार करता है उसे Drawer कहा जाता है ।
  • Drawee (स्वीकर्त्ता ) : जो व्यक्ति विपत्र को स्वीकार करता है उसे Drawee कहा जाता है ।
  • Payee (प्राप्तकर्त्ता ) : जिस व्यक्ति को विपत्र का राशि प्राप्त करने का अधिकार होता है । उसे Payee कहा जाता है ।
  • Notes : - Bills of Exchange में तीन पक्ष होते हैं : Drawer, Drawee एवं Payee

  • Due-Date (भुगतान तिथि ) : भुगतान के लिए निर्धारित किये गये तिथि को Due-Date कहा जाता है ।
  • दूसरे शब्दों में जिस तिथि को विपत्र का भुगतान किया जाता है उसे Due-Date कहा जाता है । Due-Date को Date of Maturity (परिपक्वता की तिथि )भी कहा जाता है ।

  • Days Of Grace (अनुगह दिवस ) : भुगतान के लिए Drawee को जितने दिनों का छुट दिया जाता है उसे Days Of Grace कहा जाता है ।
  • Honour Of Bill (विपत्र का सम्मान ) : सही समय पर विपत्र का भुगतान कर दिया जाय तो उसे विपत्र का सम्मान कहा जाता है ।
  • Dishonour Of Bill (विपत्र का अपमान ) : सही समय पर Drawee के द्वारा भुगतान नहीं किया जाय तो उसे विपत्र का अपमान कहा जाता है ।
  • Bill Discounting (विपत्र का भुनाना ) : विपत्र का धारक यदि विपत्र को बैंक के पास जमाकर रकम प्राप्त कर लेता है तो उसे Bill Discounting कहा जाता है ।
  • Endorsement Of Bill (विपत्र का वेचान ) : विपत्र का धारक अपने महाजन को यदि ऋण चुकाने के बदले विपत्र दे देता है तो उसे Endorsement Of Bill कहा जाता है ।
  • Endorsee (पृष्ठांकिति) : जिस महाजन को विपत्र दिया जाता है उस महाजन को Endorsee कहा जाता है ।