उद्यमिता विकास में आर्थिक पर्यावरण की भूमिका क्या है ?
उद्यमिता विकास में आर्थिक पर्यावरण का बहुत महत्व होता है । किसी भी व्यवसाय की सफलता मुख्य रूप से आर्थिक पर्यावरण पर निर्भर करती है । उद्यमिता विकास में आर्थिक पर्यावरण का योगदान इस तरह होता है :
- हमारे देश में औद्योगिक नीतियों की घोषणा सरकार द्वारा की जाती है जोकि उद्योगों के विकास के लिए घोषित सरकार की नीतियों की व्यख्या करती है।
- सरकार ने विदेशी नीति के अन्तगर्त एक छोटी नकारात्मक सूची को छोड़कर सभी उद्योगों के लिए विदेशी प्रत्यक्ष निवेश की अनुमति दे दी है। जिसके फलस्वरूप उद्योग विकास की ओर अग्रसर हुए हैं।
- उद्योगों के विकास हेतु पूंजी बाजार को मजबूत बनाने के लिए केंद्रीय सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष घोषित अपने बजट के अंतगर्त समय-समय पर अनेक राजकोषीय प्रोत्साहनों की घोषणा की गई है जिससे उद्यमियों को पूंजी जुटाने में भी सहायता मिलती है।
- सरकार द्वारा औद्योगिक विकास के लिए औद्योगिक नीतियों के अंतगर्त लाइसेंस प्रणाली को अपनाया जाता रहा है जिसके द्वारा सरकार नवीन उद्योगों की स्थापना की क्षमता में वृद्धि को नियंत्रित करती रही है।