उद्यमी (Entrepreneur) क्या होता है ?

उद्यमी वह व्यक्ति है जो व्यवसाय में लाभप्रद अवसरों की खोज करता है। आर्थिक संसाधनों को संयोजित करता है नवकरणों को जन्म देता है तथा उपक्रम में निहित विभिन्न जोखिम एवं अनिश्चिताओं का उचित प्रबंध करता है।

उद्यमी किसी भी मृतक अर्थव्यवस्था में नई ऊर्जा का संचार करता है। वह उद्योग का कप्तान होता है। एक उद्यमी पूंजी की आपूर्ति करता है और व्यापार गतिविधियों पर नज़र रखता है और नियंत्रण करता है। कोई भी व्यक्ति जो कुछ नया बनाता है, जैसे कोई अवसर, कोई व्यवसाय या एक कंपनी, वह उद्यमी कहलाता है।

प्रसिद्ध विद्वान अल्फ्रेड मार्शल (Alfred Marshall) के अनुसार :

उधमी वह व्यक्ति है जो जोखिम उठाने का साहस करता है, जो किसी कार्य के लिए आवश्यक पूंजी एवं श्रम की व्यवस्था करता है, जो उसकी सूझ्म बातों का निरीक्षण करता है।

इस तरह उद्यमी से आशय ऐसे व्यक्ति से है जो किसी नवीन उपक्रम की स्थापना करने का जोखिम उठाता है, आवश्यक संसाधन एकत्रित करता है तथा उसका प्रबंध एवं नियंत्रण करता है।

एक उद्यमी के अनुसार वे लक्षण जो किसी व्यक्ति को उद्यमी की श्रेणी में लाते हैं, निम्नलखित हैं :

  • उद्योग की नवीनता
  • औद्योगिक स्थल एवं
  • नये प्रवेश