उद्यमी व्यक्ति वह है जो व्यवसाय में लाभप्रद अवसरों की खोज करता है, संसाधनों, तकनीक, सामग्री एवं पूंजी आदि को एकत्रित करता है, नवाचार को जन्म देता है जोखिम वहन करता है तथा अपने चातुर्य एवं तेज दृष्टि से असाधारण परिस्थितियों का सामना करता है एवं लाभ कमाता है।
उद्यमी व्यक्ति के कुछ प्रमुख गुण निम्नलिखित है :