आंतरिक उद्यमी वह व्यक्ति है जो उद्यमियों के अधीन कार्य करता है तथा उन पर ही आश्रित रहता है।
आंतरिक उद्यमी पूंजी का निर्माण नहीं करता है। यह एक आश्रित व्यक्ति है अतएव इसमें स्वतंत्रता का आभाव होता है।
आंतरिक उद्यमी जोखिम वहन नहीं करता है लेकिन यह नवीन विचारों की उतपत्ति करता है।
आंतरिक उद्यमी व्यवसाय का प्रबंधक होता है। अंतएव स्वयं प्रबंध करता है। इनके अंदर पेशेवर योग्यता का होना आवश्यक है। आंतरिक उद्यमी शब्द की उतपत्ति सबसे पहले अमेरिका में हुई थी।